SARKARI YOJANA

PM Kisan Yojana 18th Installment: Date ₹2000 इस दिन Bank में आयेंगे

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana 18th Installment: मेरे प्यारे किसान भाईयो और बहनों हम सब जानते है के आप सब पीएम किसान योजना कि 18 वी किश्त का इंतेजार कर रहें है और आपको हम आज इसी के बारे में इस लेख में बताएंगे, अगर आप भी इस pm किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हे तो आपको इसकी जानकारी तो जरूर होगी ओर नहीं है तो हम आपको बताएंगे.

PM Kisan Yojana

अगर आपको किसान सम्मान निधि सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है और आप इसका लाभ उठाना चाहते है तो इस लेख में दी गई सारी जानकारी आपके काम आने वाली है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढे.

क्या है PM Kisan Yojana 18th Installment?

दोस्तो हम सब को भलीभाती पता है कि किसान भाईयो के पास गरीबी के कारण अपने खेतों में उर्वरक और खाद नहीं ला पाते जिससे उनके खेतों में भूमि उपजाऊ नहीं हो पाती और उनके खेतों में उगने लायक चीजे जैसे सब्जी, गेहूं, मक्का आदि खाने लायक चीजे नहीं उग पाती जिससे उनका बहुत नुकसान होता है और इसकी वजह से इन्हें गरीबी का सामना करना पड़ता है 

किसान भाईयो कि इसी मुश्किलों को दूर करने के लिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आयोजन किया है जिसमें जिसने को 6 हजार रुपए 4-4 महीनो में किश्त के रूप में आयेंगे. अर्थात 2000 रुपए की किश्त 4 महीने में फिर अगले 4 महीने में फिर से 2 हजार फिर अगले 4 महीने में फिर से 2 हजार. ऐसे करके आपको 6 हजार रुपए किश्त के रूप में  आपको मिलेंगे.

सरकार फिलहाल इस योजना के तहत 18 जून 2024 को 17 वी किश्त किसानो को दे चुकी है जिसका मतलब है कि सरकार ने अब तक किसानी को 17 किश्त तक के रुपए दे चुकी है. इस योजना के कारण ओर धनराशि के करना करोड़ो किसानो की मादा हुई है और आप भी इसका लाभ उठा सकते है इसलिए इसकी अधिक जानकारी के लिए इस लेख के अंत तक बने रहिएगा .

अगर आप किसी अन्य योजना का लाभ भी उठाना चाहते है या फिर नौकरी की तलाश में है तो आपको इन Article को भी पढ़ना चाहिए.

PM Kisan Yojana 18th Installment मुख्य जानकारी 

योजना का नाम ?पीएम किसान सम्मान निधि योजना
कितनी किश्त हो चुकी है और अभी कोनसी आएगी?सरकार ने 17वी किश्त दे दी थी, अब 18वी किश्त आएगी.
पीएम किसान योजना कब शुरू हुई?1 दिसम्बर 2018
योजना कि 18 वी किश्त कब तक आएगी?संभावना के हिसाब से 18 अक्टूबर 2024 तक आ सकती है बाकी की जानकारी नीचे दी गई है.

कब आएगी PM Kisan Yojana 18th Installment?

जैसा कि हम सभी और किसान भाई जानते है कि किसानो को इस योजना के तहत किश्त हर 4 महीने के बाद प्राप्त होती है, और फिलहाल आखिरी बार 17वी किश्त 18 जून 2024 को आई थी, तो यह से 4 महीने बाद अर्थात किसानो को 4 महीने का इंतेजार करना होगा.

मतलब कि 18 जून 2024 को किश्त आई थी यानी को किसानो को अगली किश्त 4 महीने बाद अर्थात 18 अक्तूबर 2024 को 18वी किश्त प्राप्त होगी. हालांकि आंकड़ों ओर खबर के हिसाब से यह किश्त अक्टुबर के 4th सप्ताह में प्राप्त होने की संभावना है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Document Required

आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना में भाग लेने।के लिए इन निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी –

  1. Aadhar card
  2. पहचान पत्र
  3. वोटर I’d or ड्राइविंग लाइसेंस 
  4. जमीन कागजात 
  5. खेत विवरण ( किसान के पास कितनी जमीन हे उसका प्रूफ)
  6. मोबाइल नंबर 
  7. बैंक खाता पासबुक 
  8. पासपोर्ट साइज फोटों 

PM Kisan Yojana 18th Instalment E-KYC

  • अगर आपको किसान सम्मान निधि योजना की 18वी किश्त चाहिए तो आपको E kyc करना जरूरी है
  • इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा 
  • होम पेज दिखाई देगा उसपे E KYC का option दिखाई देगा उसपे Click करना होगा
  • नया पेज खुलने के बाद आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करने है और बताए गए कैप्चा को भरना है
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है फिर आपकी E KYC पुर्ण हो जाएगी.
  • आप चाहे तो आपके मोबाइल नंबर से भी E KYC कर सकते है.

PM Kisan Yojana 18th Installment कैसे देखें?

आप भी इस योजना का लाभ उठा रहे है और देखना चाह है कि आपकी 18 वी किश्त आ गई है या नही तो आपको मेरे द्वारा बताए गए Steps को फॉलो करना है. –

Step. 1

सर्वप्रथम आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojana कि Officail Website पर जाना होगा. फिर आपको उस पोर्टल पर बेनिफिशरी स्टेटस का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करके एक नया पेज खुलेगा, उसके बाद आपको 18वी किस्त check करने के लोहे 2 ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें एक मोबाइल नंबर और दूसरा आधार कार्ड का ऑप्शन होगा.

Step. 2

इसके बाद आपको जो option सही लगे उसपर टेप करके उसके नंबर आपको वह डालने होंगे फिर वह मांगा गया कैप्चा आपको भर देना होगा. फिर आपको Submit कर देना होगा. इसके पश्चात आपकें सामने Beneficiary Status खुल कर आएगा जिसमें सभी किश्तों की जानकारी आपको दिख जाएगी.

Step. 3

इसमें ही आपको आपकी 18 वी किश्त भी दिखाई देगी, और आप चाहे तो यह किश्ते check करने के लिए आप मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते है परन्तु बह नंबर आधार कार्ड से लिंक होने जरूरी है.तो इस प्रकार आप आपकी इंस्टॉलमेंट check कर सकते है.

इन्हें भी पढ़े

Post office MIS Yojana: हर महीने मिलेंगे ₹9250 अभी करे आवेदन

Free Laptop Yojana 2024 : फ्री लेपटोप Student ऐसे प्राप्त करे

Ayushman Card Online Apply 2024 : 5 लाख का इलाज फ्री मिलेगा

निष्कर्ष

इन लेख में हमने हमारे किसान भाईयो की मदद करने की पूरी कोशिश कि है और इस लेख में हमने आपको pm kisan Samman Nidhi Yojana के बारे में सारी जानकारी दी हैं उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप इस योजनामे नहीं जुड़े है और जुड़ना चाहते है तो इसे लेख को पूरा जरूर पढे .

Exit mobile version